अग्निपथ योजना क्या है आप आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी मिलेगी नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है हर्ष गुप्ता और आज मैं आपको अग्निपथ योजना के बारे मे बताऊँगा दोस्तो अग्निपथ योजना की शुरुआत 14 जून को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी Agnipath Scheme अग्निपथ योजना क्या है
अग्निपथ योजना क्या है What Is Agnipath Yojna
अग्निपथ योजना के तहत देश के तमाम युवाओ को रोजगार देने के लिए भारत सरकार ने अग्निपथ योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत देश के यूवाओ को 4 साल के लिए सेना मे भर्ती किया जाएगा जिसमे 1 साल ट्रेनिंग तथा 3 साल तक सेना मे कार्य करने का मौका मिलेगा जिससे देश की काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या को समाप्त किया जा सकता है जो भी अग्निपथ योजना मे भाग लेगा उसे अग्निवीर कहा जाएगा इसके अलावा जितने भी अग्निवीर होंगे उनमे से 25% यूवाओ को सेना मे आगे के लिए भी रख लिया जाएगा
अग्निपथ योजना सेलरी
अग्निपथ योजना मे अग्निवीरों को 30000 हजार रूपए से 40000 रुपए तक सेलरी दी जाएगी जो निम्नलिखित प्रकार से दी जाएगी पहली साल मे 30000 रुपये दूसरी साल मे 33000 रुपये तथा तीसरी साल मे 36500 और चार साल पर 40000 रुपये महीना मिलने का प्राबधान है
दोस्तो जब अग्निवीर चार साल बाद सेवा समाप्त करेगा तब उसे 11 लाख 71 हज़ार रूपये दिये जाएंगे
अग्निपथ योजना मे अग्निवीरों के पद
अग्निपथ योजना के तहत थल सेना, वायू सेना तथा जल सेना मे 46000 पदो पर भर्तियाँ निकली गई है
हालाकी अभी तक आवेदन फॉर्म भरने की कोई भी दिनाक जारी नही की गई है जैसे ही आवेदन फॉर्म की दिनाक जारी की जाएगी आपको सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा इसके लिए आपको हमारी वैबसाइट पर बने रहना होगा